उत्तर प्रदेशबस्ती

परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मुनीयांव कला गांव में ज़मीन विवाद ने पकड़ा तूल

अजीत मिश्रा (खोजी)

 बस्ती ।। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मुनीयांव कला गांव में ज़मीन विवाद ने पकड़ा तूल।

 गांव निवासी माता प्रसाद ने घर बनाते वक्त छोड़ी थी 4 फीट ज़मीन, अब पड़ोसी कर रहा जबरन कब्जे की कोशिश! गंगाराम मौर्या व उनके बेटे ने की गाली-गलौज और धमकाया, मानसिक रूप से किया प्रताड़ित।

  विपक्षी के दबाव में पुलिस मौन, भाई की पुलिस विभाग में पहुंच का हो रहा दुरुपयोग। मकान से सटी ज़मीन पर जलभराव, दीवार जर्जर – गिरने की आशंका बनी गंभीर खतरा। कोई रास्ते का विवाद नहीं, छोड़ी गई ज़मीन ही बन गई विवाद की जड़!

 पीड़ित का आरोप – साजिशन परेशान किया जा रहा, चैन से नहीं रहने दिया जा रहा। सीओ कलवारी द्वारा दिए गए निर्देश भी नजरअंदाज, जिम्मेदारों पर सवाल। पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार – कहा, हो निष्पक्ष जांच और मिले सुरक्षा। गांव का माहौल बिगड़ने की कगार पर, दो पक्षों में बढ़ा तनाव। पीड़ित परिवार की मांग – कब्जा रोका जाए और दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई।

Back to top button
error: Content is protected !!