A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

गोल्ड रियल स्टेट एण्ड एलाईड लिमिटेड का आरोपी हुआ गिरफ्तार

आरोपी डायरेक्टर पिछले 06 साल से था फरार

राजकुमार वालेचा

बलौदाबाजार/वंदे भारत

 

दिनांक 11.03.2018 को प्रार्थी उदय सिंह मरावी निवासी ग्राम केसला की रिपोर्ट पर चिटफंड कंपनी बी.एन.गोल्ड रियल स्टेट एण्ड एलाईड लिमिटेड सन 2010 से निवेशको से लेन देन चालू हो गया था। प्रकरण में निवेशको द्धारा कंपनी के लुभावनी स्कीम से प्रभावित होकर रकम जमा किया गया, जिसका बांड पेपर कुल 311 जिसमे निवेशकोे द्धारा कुल राशि ₹21,310,930 कंपनी मे जमा कराकर फरार हो गया है। कि रिपोर्ट पर चौकी करहीबाजार में अपराध क्र. 154/2018 धारा 420,34 भादवि 3,4 द इनामी चिटस एण्ड मनी. एक्ट, 10 निपेक्षको का संरक्षण अधि. 2005 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में आरोपियों द्वारा अपराध धारा सदर का घटना घटित करना पाये जाने से पूर्व मे इस चिटफण्ड कंपनी के डायरेक्टरों 08 आरोपीगण (1). सचिन डामोर (2.) गुरविन्दर सिंह संधु उर्फ जी. एस. संधु (3.) विपीन सिंह यादव (4) विनय कुमार भारती (5) विकास भारती (6) अनिल कुमार शर्मा (7) बलजीत संधु (8) संदीप सोंध को मामले में पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर पुरक चालान माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमती भावना गुप्ता पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया, जिस पर अमल करते हुए चौकी करहीबाजार पुलिस स्टाफ द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी विक्रम सिंह सोनालिया को दिनांक 30.06.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।इस कायर्वाही में सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र पाटिल चौकी प्रभारी करहीबाजार एवं प्र.आर. सत्यप्रकाश मरावी, आरक्षक यशवंत यादव, टिकेश्वर गायकवाड, खुमान सिंह साहू का विशेष योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!