A2Z सभी खबर सभी जिले की

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक फर्जी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर।

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक फर्जी कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है, जो कि नाम बदलकर महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर इश्कबाजी करता था. आरोपी वर्दी का रौब दिखाकर महिलाओं को अपने प्यार में फंसाता था और फिर उनका शारीरिक शोषण कर छोड़ दिया करता था. पिछले करीब 3 सालों से आरोपी इसी तरह से महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहा था. एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया, जिसके बाद से पुलिस ने एक कांस्टेबल की वर्दी भी बरामद की है.

पकड़े गए आरोपी की पहचान नौशाद त्यागी के तौर पर हुई है. नौशाद अपना नाम राहुल त्यागी रखकर पिछले तीन सालों से उन महिलाओं को अपना टारगेट बना रहा था, जो अकेली रहती हो. उन्हें यह खाकी वर्दी की आड़ में अपने प्रेम जाल में फंसाता था. इसके बाद वह उनका शारीरिक शोषण करके छोड़ दिया करता था. पुलिस की पूछताछ में नौशाद ने बताया कि उसकी करीब 18 से 20 गर्लफ्रेंड है. इनमें से 10 महिलाओं का वो शारीरिक शोषण भी कर चुका है.

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!