
जिल्हा प्रतिनिधी:-डॉ.पंजाबराव खाडे. 8806356595. ‘सरकार समय,तथा सरकारी गलत नितीसे हजारो होतकरु उमेदवार,जिन्होने समय रहते टेक्निकल, आय.टी.आय.तथा तस्सम शिक्षा पुरी की परंतू सरकारी नियम तथा नितीसे ना नोकरी मिली,ना बॅंक के जटील प्रोसिजर के रहते ऋण नही मिलने से ,जो काम मिला वह कार्य कर परिवार को चलाया यह करते करते उमर कब गुजर गयी ईन्हे पताही नही चला। पर आज वे कंधे समयके चक्र मे फंसकर झुक गये है। ईन झूके हूवे कंधोको समाज ‘निरोपयोगी’कहते है। पर क्या सरकार अपनी नितीके रहते ईन ‘पचास’ के उपर के शिक्षित,बेरोजगार के लीये कुछ कर उनका जीवनस्तर सुधारने के लिये कुछ करेगी।..?