
दुमका:प्राथमिक विद्यालय महारो में लायन क्लब ऑफ दुमका द्वारा उपस्थित सभी बच्चों के बीच स्कूल बैग एवं पठन-पाठन सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को सचिव लायन प्रदीप्त मुखर्जी ने शिक्षा के महत्व के बारे में बताएं और बच्चों से अपील किए कि वह रोजाना स्कूल आए । लायन अध्यक्ष सतीश जी ने सभी बच्चों को अनुशासित रहने एवं तन मन से पढ़ने के लिए कहा गया। इस कार्यक्रम में कुल 62 बच्चों के बीच बैग एवं पठन-पाठन की सामग्री वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन सतीश कुमार ,सचिव लायन प्रदीप्त मुखर्जी ,लायन सुनील कुमार साहा,लायन नीरज कोठारीवाल, लायन डॉक्टर अमिता रक्षित, लायन डॉक्टर स्वेता स्वराज, पीएमजेएफ लायन डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह, लायन डॉक्टर अमोल पाल ने भाग लिया और इस कार्यक्रम के संयोजक लायन सुनील कुमार साहा थे।