A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशमथुरा

किसान संगठनों का मिला समर्थन, भारत बंद रहा बेअसर

सिसौली में होने वाली पंचायत पर टिकी हैं किसान संगठन की नजर

मथुरा। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एक दिवसीय भारत बंद मथुरा में बेअसर रहा। किसान संगठनां ने भारत बंद को अपना नैतिक समर्थन व्यक्त किया लेकिन कहीं किसी तरह का असर नजर नहीं आया। भाकियू टिकैत के प्रदेश प्रवक्ता व प्रभारी मध्य प्रदेश गजेंद्र सिंह परिहार व प्रवक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश और केंद्र की सरकार किसानों की प्रति कुंभकरणीय नींद में सोई हुई है। प्रमुख महासचिव आगरा मंडल जगदीश परिहर व प्रचार मंत्री गिर्राज परिहार ने कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकट का आगे जो भी आवाह्वान और अपील होगी उसमें सभी किसान बढ़ चढकर अपना योगदान और सहयोग करेंगे। सिसौली में होने वाली पंचायत में जो भी अहम फैसले लिए जाएंगे उन फैसलों का इंतजार है। वहीं महानगर कैम्प कार्यालय कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत महानगर अध्यक्ष सलीम खान के नेतृत्व में तख्ती लेकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही, कृष्णवीर सोलंकी, रमेश कश्यप, चित्र सेन मौर्य, आशिक अली खान, इसरार, चांद कुरेशी, हकीम, नईम खान, असलम खान, नाहर सिंह, चंद्रभान प्रधान, निज़ाम आदि मौजूद रहे

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Back to top button
error: Content is protected !!