
गोपीकांदर:गोबिंदपुर साहेबगंज स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर गोपीकांदर थाना गेट के सामने न्यायालय तथा जिला प्रशासन के आदेशानुसार थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत के नेतृत्व में शनिवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा के तहत चलाए गए इस वाहन चेकिंग अभियान में बाइक में सवार व्यक्तियो का हेलमेट सिल्ट बेल्ट एक से ज्यादा हॉर्न ट्रिपलिंग ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहनों की अन्य कागजातों की जांच की गई । जांच के दौरान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 7 वाहनों का चालान काटा गया जिसमें 3 ऑफलाइन चालान एवं 4 ऑनलाइन चालान काटा गया । इस जॉच अभियान में मुख्य रूप से ओवर निरीक्षक धर्मल माझी, सहायक ओवर निरीक्षक राजन सिंह , पाईसिल किस्कू , पोलूस किस्कू सहित अन्य जवान मौजूद थे।
[yop_poll id="10"]