A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ सहित पुरे देश के विद्यार्थियों के लिए आज से पीएम श्री योजना का होगा शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा।

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएम श्री योजना का शुभारंभ 19 फरवरी यानी की आज होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा।

बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से जोड़ा जाएगा।

पीएम श्री स्कूल के बारे में

पीएम श्री स्कूल भारत सरकार द्वारा एक केंद्र प्रायोजित योजना है। इस पहल का उद्देश्य केवीएस और एनवीएस सहित केंद्र सरकार/राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार/स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित 14500 से अधिक पीएम एसएचआरआई स्कूलों को विकसित करना है, जहां प्रत्येक छात्र का स्वागत और देखभाल की जाती है, जहां एक सुरक्षित और प्रेरक सीखने का माहौल मौजूद है, जहां एक व्यापक सीखने के अनुभवों की श्रृंखला की पेशकश की जाती है, और जहां सभी छात्रों के लिए सीखने के लिए अनुकूल अच्छा भौतिक बुनियादी ढांचा और उपयुक्त संसाधन उपलब्ध हैं।

यह छात्रों को इस तरह से पोषित करेगा कि वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की परिकल्पना के अनुसार एक समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण में संलग्न, उत्पादक और योगदान देने वाले नागरिक बनें।

20 लाख से अधिक छात्रों के इस योजना के प्रत्यक्ष लाभार्थी होने की उम्मीद है। यह योजना स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता के विभिन्न आयामों की समझ को भी बढ़ावा देगी और नीति, अभ्यास और कार्यान्वयन की जानकारी देगी। इन स्कूलों की शिक्षा को देश के अन्य स्कूलों तक बढ़ाया जाएगा।

इस योजना को 2022-23 से 2026-27 तक 5 वर्षों की अवधि में लागू करने का प्रस्ताव है।

UMESH KUMAR SHRIWAS RAIGARH CG

मेरा नाम उमेश कुमार है। मैं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हूँ। मैं 2012 से समाचार लेखन से जुड़ा। पत्रकार का सफर हरिभूमि राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र से शुरू किया। वर्तमान में न्यूज़ वेब पोर्टल "वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी" में समाचार लेखन के साथ ब्लॉग कंटेंट लेखन का कार्य करता हूँ। साथ ही जन सेवा केंद्र के माध्यम से निःशुल्क जन शिकायत सहित अन्य डिजिटल ऑनलाइन काम करता हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!