A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना,

 

 

रतलाम 03 मार्च 2024/प्रारम्भ दुबे लोकतंत्र में जनता के हित के कार्यो को करने की जिम्मेदारी शासन व जनप्रतिनिधियों की होती है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने इस जिम्मेदारी को बेहतर निभाते हुए जन्म से लेकर अंतिम समय तक की योजना बनाई है।विवाह भी जीवन का एक अंग है।सामूहिक विवाह आयोजन में सामाजिक समरसता का उदाहरण देखने को मिलता है।

 

उक्त विचार विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने जिले का पहला जावरा जनपद पंचायत द्वारा आयोजित  मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना आयोजन में अतिथि के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, जिला पंचायत सदस्य श्री डी.पी. धाकड़, जावरा व पिपलौदा जनपद अध्यक्ष श्रीमती रुक्मण हेमराज हाड़ा, श्री योगेंद्रसिंह सोलंकी, जिलाधीश श्री भास्कर लाक्षाकार, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव व जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। आयोजन में 55 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे।

 

डॉ. पांडेय ने कहा कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में राजनैतिक व सामाजिक मतभेद नही होना चाहिए। प्रदेश सरकार ने आमजन को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के अलावा विवाह जैसे कार्यो को भी जिम्मेदारी से किया है। आपने नवयुगलों को शुभकामना देते हुए कहा कि आपसी सामंजस्य से ही जीवन सफल हो जाता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने नव युगलों को आपसी सामजंस्य से जीवन निर्वाह की शुभकामनाएं दी।

 

कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्री धाकड़, जनपद अध्यक्ष श्री सोलंकी, जावरा जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती अलका हरिओम शाह, सीईओ श्री वैष्णव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जनपद पंचायत जावरा के सीईओ श्री बलवंत नलवाया ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के 55 जोड़ो का धार्मिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न किया गया। शासन की योजना अनुसार सभी कन्या के बैंक खाते में 49 हजार रु की राशि जमा की गई। भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय परिसर जावरा में आयोजित विवाह आयोजन में उल्लास का वातावरण था, जिसमे वर व वधु पक्ष से बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे। विधायक डॉ पांडेय व समाज ने उनकी ओर से सभी वर वधुओं को उपहार भेंट प्रदान की।

 

कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष अलका हरिओम शाह, श्री राजेश शर्मा, श्री मुकेश बग्गड़, श्री अमित पाठक, श्री राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा, श्री महेंद्र सिंह दादू, श्री मुकेश मोगरा, श्री नंदकिशोर महावर, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, श्री हेमराज हाड़ा, पार्षद श्री सोनू चंद्रप्रकाश सोलंकी, श्री दशरथ कसानीय, श्री अनिल मोदी, पिंकी सोनू यादव, श्री शिवेंद्र माथुर, श्री लोकेंद्र सिंह, श्री अभय कोठारी, एसडीएम राधा महंत, तहसीलदार श्री संदीप इनवे, सीएमओ दुर्गा बामनिया, सीईओ पिपलौदा पलक अग्रवाल, नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर, श्री वैभव जेन, पंचायत अधिकारी श्री गणेश जोशी, श्री पी.सी. मालवीय,श्री शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी, सरपंच व गणमान्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री नागेंद्र दीक्षित व आभार एसडीएम महंत ने माना।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!