A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेअमेथी

अयोध्या के तारुन क्षेत्र में हुआ जानलेवा हमले में पुलिस ने की गिरफ्तारी।

अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री संदीप त्रिपाठी थानाध्यक्ष महोदय थाना तारून व श्री विवेक कुमार राय थानाध्यक्ष हैदरगंज व जनपदीय स्वाट टीम के कुशल नेतृत्व में गठित सयुंक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 269/25 धारा 115(2)/352/351(3)/109/324(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्त व अज्ञात व्यक्तियों का घटना में संलिप्त होने की घटना का सफल अनावरण करते हुए 07 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त वाहन बुलट व हीरो स्प्लेण्डर सहित मय आलाकुन्द गिरफ्तार किया गया है ।
पीड़ित/मजरूब का नाम – श्री शिवकुमार पुत्र स्व0 भगवानदीन वर्मा निवासी ग्राम सुखदेव तिवारी का पुरा सोनौरागाऊपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या
घटना का संक्षिप्त विवरण मजरूब शिवकुमार वर्मा को दिनांक 08.12.25 समय – 07.30 बजे घर से डेरी पर दूध देने जाते समय भवानीगढ जंगल सोनौरागाऊपुर थाना तारून जनपद अयोध्या के पास अज्ञात लोगों द्वारा रास्ता पूछने के बहाने रोक कर जान से मारने की नियत से लाठी डण्डा, लोहे की राड से मारे पीटे, व गाली दिया, शोरगुल सुनकर स्कूल जा रहा मजरूब का लङका आयुष वर्मा व अन्य लोग दौड़े तो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी अपनी मोटर साईकिल से भाग गये ।
उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में मजरूब की पत्नी के द्वारा थाना स्थानीय पर दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0स0 269/25 धारा 115(2) / 352 / 351(3) / 109(1) / 324(4) बीएनएस थाना तारुन जनपद अयोध्या बनाम 1.नागेन्द्र तिवारी पुत्र भगवान दत्त तिवारी निवासी सुखदेव तिवारी का पूरवा सोनौरागाऊपुर थाना तारुन अयोध्या 2. अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्द अभियोग पंजीकृत कर मजरूब शिवकुमार वर्मा का सीएचसी तारून जनपद अयोध्या से प्राथमिक उपचार कराने के उपरान्त मण्डलीय चिकित्सालय दर्शनगर जनपद अयोध्या रेफर कराकर मण्डलीय चिकित्सालय ईलाज हेतु भर्ती कराया गया तथा श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार उक्त घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चार टीमों का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये कैमरें व सर्विलांस और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से घटना का सफल अनावरण किया गया एवं घटना में शामिल अभियुक्तगण 1. नागेन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 भगवान दत्त तिवारी निवासी सोनौरा गाऊपुर थाना तारून जनपद अयोध्या उम्र करीब 59 वर्ष ,2.बृजेश तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी कन्धई तिवारी का पुरवा सोनौरागाऊपुर थाना तारून जनपद अयोध्या उम्र करीब 20 वर्ष ,3.पवन पाठक उर्फ विकास पुत्र रामजी पाठक निवासी पलिया गोवा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या उम्र करीब 24 वर्ष ,4.आदर्श यादव उर्फ भोलू पुत्र संतराम निवासी बीबीपुर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या उम्र 19 वर्ष ,5.नरेन्द्र पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय निवासी साल्हेपुर निमैचा थाना रौनाही जनपद अयोध्या उम्र 21 वर्ष ,6.प्रेम तिवारी उर्फ रिंकू पुत्र सुरेन्द्र तिवारी निवासी सेनपुर थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 20 वर्ष ,7.अभिषेक गौड़ पुत्र श्रवण गौड़ निवासी सेनपुर थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*दौराने विवेचना* व घटना अनावरण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्त नागेन्द्र तिवारी पुत्र भगवान दत्त तिवारी का मजरूब शिवकुमार वर्मा से पुरानी रंजीश चल रही है तथा दिनांक 07.12.2025 को पुरानी रंजीश के कारण ही अभियुक्त नागेन्द्र तिवारी उपरोक्त द्वारा मजरूब को जान से मारने की धमकी दी गयी थी उक्त घटना के क्रम में अभियुक्त नागेन्द्र तिवारी व उनके सहयोगियों द्वारा उसी पुरानी रंजीश के सम्बन्ध में मजरूब शिवकुमार वर्मा को जान से मारने का षड्यंत्र करके घटना का अंजाम दिया गया । गठित पुलिस टीम व विवेचक द्वारा घटना का अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में धारा 191(2),191(3),61(2)ए,3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्तगण का नाम प्रकाश में लाया गया तथा घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त
1. नागेन्द्र तिवारी पुत्र स्व0 भगवान दत्त तिवारी निवासी सोनौरा गाऊपुर थाना तारून जनपद अयोध्या उम्र करीब 59 वर्ष
2.बृजेश तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी कन्धई तिवारी का पुरवा सोनौरागाऊपुर थाना तारून जनपद अयोध्या उम्र करीब 20 वर्ष
3.पवन पाठक उर्फ विकास पुत्र रामजी पाठक निवासी पलिया गोवा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या उम्र करीब 24 वर्ष
4.आदर्श यादव उर्फ भोलू पुत्र संतराम निवासी बीबीपुर थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या उम्र 19 वर्ष
5.नरेन्द्र पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय निवासी साल्हेपुर निमैचा थाना रौनाही जनपद अयोध्या उम्र 21 वर्ष
6.प्रेम तिवारी उर्फ रिंकू पुत्र सुरेन्द्र तिवारी निवासी सेनपुर थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 20 वर्ष
7.अभिषेक गौड़ पुत्र श्रवण गौड़ निवासी सेनपुर थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 18 वर्ष
अपराधिक इतिहास-
अभियुक्त-नरेन्द्र पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय निवासी साल्हेपुर निमैचा थाना रौनाही जनपद अयोध्याः-
1.मु0अ0स0 365/2018 धारा 147,323,336,504,506 भादवि व 3(2)5ए SC/ST एक्ट थाना रौनाही अयोध्या
2.मु0अ0स0 398/2023 धारा 323,452,504,506 भादवि व 3(2)5ए SC/ST एक्ट थाना रौनाही अयोध्या
3.मु0अ0स0 191/2023 धारा 457,504,506 भादवि थाना रौनाही अयोध्या
4.मु0अ0स0 527/2022 धारा 323,427,504 भादवि थाना रौनाही अयोध्या
अभियुक्त-पवन पाठक उर्फ विकास पुत्र रामजी पाठक निवासी पलिया गोवा थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्याः-
1.मु0अ0स0 618/2022 धारा 323,504,506 भादवि थाना पूराकलन्दर जनपद अयोध्या
अभियुक्त-बृजेश तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी कन्धई तिवारी का पुरवा सोनौरागाऊपुर थाना तारून जनपद अयोध्याः-
1.मु0अ0स0 172/2023 धारा 323,452,504,506 भादवि व 3(2)5ए SC/ST एक्ट थाना तारून जनपद अयोध्या

बरामदगी विवरण-
1- बुलट मो0सा0 न0 UP 42 BY 0008
2- स्प्लेण्डर मो0सा0न0 UP 42 BR 8676
3- चार अदद डण्डा
4- दो अदद लोहे की राड़

Back to top button
error: Content is protected !!