A2Z सभी खबर सभी जिले की

अवैध खनन के बीच खूनी खेल, ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत; शव को बाइक पर लादकर भाग रहे थे दबंग

झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट

झांसी: अवैध खनन के बीच खूनी खेल, ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत; शव को बाइक पर लादकर भाग रहे थे दबंग

चिरगाँव (झांसी): झांसी के चिरगाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत मुराटा घाट पर चल रहे अवैध बालू खनन ने आज एक और जान ले ली। गुरुवार सुबह अवैध खनन में लगे एक ट्रैक्टर से दबकर 28 वर्षीय सुनील कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि, घटना के बाद जो मंजर दिखा उसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। परिजनों का आरोप है कि यह महज हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश और हत्या है।

क्या है पूरा मामला?

मृतक सुनील कुशवाहा (पुत्र छक्की लाल) खजाची डेरा का निवासी था। परिजनों के अनुसार, परीछा क्षेत्र के कुछ दबंग खनन माफिया, जो मुराटा घाट पर अवैध रूप से बालू का उठान करवा रहे हैं, सुबह करीब 7 बजे सुनील को ट्रैक्टर चलाने के बहाने बुलाकर ले गए थे। कुछ ही देर बाद खबर आई कि ट्रैक्टर पलटने से सुनील की मौत हो गई है।

शव के साथ साक्ष्य मिटाने की कोशिश

घटना तब और संदिग्ध हो गई जब परिजन घाट की ओर भागे। रास्ते में उन्होंने देखा कि दो युवक सुनील के शव को चादर में लपेटकर मोटरसाइकिल पर बीच में लादकर कहीं ले जा रहे थे। परिजनों को सामने आता देख आरोपी घबरा गए और शव को बीच सड़क पर फेंककर हाथों में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। परिजनों का सीधा आरोप है कि साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को कहीं ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी।

परिजनों के गंभीर आरोप: हत्या या हादसा?

मृतक की पत्नी और परिजनों ने चीख-पुकार करते हुए बताया कि आरोपियों के साथ सुनील का पैसों के लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। आरोप है कि:

सुनील को जानबूझकर मौत के घाट उतारा गया।

घटना को ‘एक्सीडेंट’ का रूप देने के लिए फर्जी तरीके से ट्रैक्टर को पलटाया गया।

पकड़े जाने के डर से आरोपी शव को गायब करने की फिराक में थे।

पुलिस की कार्रवाई और भारी जाम

घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुँची चिरगाँव थाना पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने रोते-बिखलते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्र में चर्चा का विषय बना अवैध खनन

मुराटा घाट पर लंबे समय से चल रहा अवैध खनन अब खूनी रूप ले चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न तो पुलिस का डर है और न ही प्रशासन का। दिनदहाड़े तमंचा लहराकर भागना कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है।

“पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!