A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

विजय दिवस पर शहीदों के चित्र पर डीएम अर्पित किए श्रद्धासुमन वीर नारियों को किया सम्मानित

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

पंकज कथूरिया बहादराबाद हरिद्वार

(उत्तराखंड)

 दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त  तत्वधान में जिला कार्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 1971 युद्ध में शहीद सैनिकों को नमन करते हुए उनके चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों को युद्ध में परास्त करते हुए विजय हासिल की। जिसमें 3900 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए। जिन वीर सपूतों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, हमें उनके बलिदान,अदम्य साहस एवं शौर्य को नहीं भूलना चाहिए।

कहा कि हमें बाहरी देश के दुश्मन से ही नहीं बल्कि आंतरिक दुश्मनों से भी सजक एब सतर्क रहने की आवश्यकता है तथा देश की एकता एवं अखंडता के लिए तथा देश प्रदेश जनपद के उन्नति, प्रगति एवं आदर्श जनपद बनाने के लिए हम सभी को जिस क्षेत्र में भी कार्य कर रहे है,वह अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करे।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने शहीदों की वीरनारियों एवं पूर्व सैनिकों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों द्वारा देश भक्ति गीत एवं राष्ट्रगान का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा पुलिस के जवानों द्वारा शहीद सैनिकों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाडर डा० सरिता पवॉर (अ०प्रा०), अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान ,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत ,सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित पूर्व सैनिक एवं पूर्व सैनिकों की वीरनारिया, परिजन, एनसीसी कैडेट,पुलिस जवान आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!