आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना छेत्र के कोठियाँ जहाँगीरपुर निवासी अनिल यादव का मकान निर्माणाधीन था जिससे घर के किसी रूम मे दरवाजा नही लगा था पुरा परिवार घर मे हि सोया था बीती रात अज्ञात चोरो ने घर मे घुस कर 35 हजार नगद सहित लाखो का जेवर चुरा ले गये सूचना पाकर निजामाबाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली परिजनों के तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुट गयी इस चोरी से छेत्र मे डर का माहोल बना है
2,503 Less than a minute