A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

*प्रेस विज्ञप्ति* *थाना दादरी पुलिस द्वारा लिफ्ट देकर धोखाधडी कर रूपये ठग लेने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 50 हजार रूपये, 01 कार आई 10, एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद।* *घटना का संक्षिप्त विवरण* दिनांक 05.05.2024 को वादी द्वारा थाना दादरी पर दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा वादी से 72,200/- रूपये ले जाना तथा वादी द्वारा अपने पैसे मांगने पर वापस न करने के सम्बन्ध मे थाना दादरी पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 0209/2024 धारा 406 भादवि पंजीकृत कराया गया था । *कार्यवाही का विवरण* दिनांक 10.05.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना करने वाले 03 अभियुक्त 01. शमशाद पुत्र हाकिम अली 02. अश्वनी उर्फ अंकित पुत्र मदनलाल 03. मिथलेश पुत्र राजेन्द्र को घटना से सम्बन्धित 50 हजार रूपये व 01 कार आई 10 नम्बर डीएल 9सीक्यू 8767 (घटना में प्रयुक्त) व 01 नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । *अपराध करने का तरीका-* अभियुक्तगण भोले भाले लोगो को विश्वास मे लेकर उनके साथ धोखा धडी की घटनाये करते है । 04-05 दिन पहले अभियुक्तों द्वारा जारचा मोड दादरी से एक व्यक्ति को इसी गाडी में बैठा लिया और उस व्यक्ति से अभियुक्तों ने अपने आप को क्राईम ब्रान्च को होना बताया और यह भी बताया कि नोएडा में 40,000 हजार रुपया नकली मिला है और उस व्यक्ति से उसके रुपये नकली तो नही है चैक करने के नाम पर ले लिये और उसका पैसा अभियुक्तों ने अपने पास रखकर उस व्यक्ति से कहा कि तुम्हारा पैसा तुम्हारे थैले में रख दिया है और आगे चलकर हम लोगो ने उस व्यक्ति को शाहपुर के पास उतार दिया और अभियुक्त गाडी लेकर भाग गये थे, ओर अभियुक्तों ने उन रूपयो मे से शमशाद को 35,000/- रू0 व अश्वनी उर्फ अंकित को 20,000/- रू0 व मिथलेश को 15,200/- रू0 मिलकर आपस में बांट लिये थे जिनमें से अभियुक्तों ने कुछ पैसे आपस में मौज मस्ती में खर्ज कर लिए है। अभियुक्त इसी तरह से लोगो के साथ धोखाधडी करके ठगते है यदि लोग अभियुक्तों को इस तरीके से रुपये नही देते है तब अभियुक्तों द्वारा उनसे लूटपाट करते है। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण* 1. शमशाद पुत्र हाकिम अली नि0 ग्राम मुहाना थाना गुलावटी जनपद बुलन्दशहर हाल पता ई ब्लाक 36 ए/22 अम्बेडकर कैम्प त्रिलोकपुरी मयूर विहार फेस 1 पूर्वी दिल्ली उम्र करीब 46 वर्ष । 2.अश्वनी उर्फ अंकित पुत्र मदनलाल मकान नं0 डी 486 सैक्टर 11 प्रताप विहार थाना विजय नगर गाजियाबाद उम्र करीब 48 वर्ष । 3. मिथलेश पुत्र राजेन्द्र नि0 मकान नं0 89 सैक्टर प्रताप विहार अमृत कुटेरम आश्रम थाना विजय नगर गाजियाबाद उम्र करीब 38 वर्ष । *शमशाद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* 1.मु0अ0सं0 0209/2024 धारा 420/406/411 भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर । 2.मु0अ0सं0 0214/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर । 3.मु0अ0सं0 0015/2003 धारा 379/328/34 भादवि थाना कल्यानपुरी दिल्ली । 4.मु0अ0सं0 0863/22 धारा 307/323/392/427/504 भादवि थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर । 5.मु0अ0सं0 0391/22 धारा 307 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर । 6.मु0अ0सं0 0201/22 धारा 392 भादवि थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस । *अश्वनी उर्फ अंकित उपरोक्त का इतिहास* 1.मु0अ0सं0 0209/2024 धारा 420/406/411 भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर । 2.मु0अ0सं0 0027/2021 धारा 392/365/419/411/34 भादवि थाना लोधी कालोनी दिल्ली । *मिथलेश पुत्र राजेन्द्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास* 1.मु0अ0सं0 0209/2024 धारा 420/406/411 भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर । 2.मु0अ0सं0 0127/2017 धारा 392/394/34 भादवि थाना द्वारिका नॉर्थ दिल्ली । 3.मु0अ0सं0 0065/2020 धारा 365/394/411/34 भादवि थाना द्वारिका नॉर्थ दिल्ली । 4.मु0अ0सं0 0196/2018 धारा 392/34 भादवि थाना कापासेडा दिल्ली । *बरामदगी का विवरण* 50 हजार रूपये (घटना से सम्बन्धित), 01 कार आई 10 नम्बर डीएल 9सीक्यू 8767 (घटना प्रयुक्त), 01 नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, *मीडिया सेल* *पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

*प्रेस विज्ञप्ति*

*थाना दादरी पुलिस द्वारा लिफ्ट देकर धोखाधडी कर रूपये ठग लेने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 50 हजार रूपये, 01 कार आई 10, एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद।*

*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 05.05.2024 को वादी द्वारा थाना दादरी पर दी गयी तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा वादी से 72,200/- रूपये ले जाना तथा वादी द्वारा अपने पैसे मांगने पर वापस न करने के सम्बन्ध मे थाना दादरी पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 0209/2024 धारा 406 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।

*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 10.05.2024 को थाना दादरी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना करने वाले 03 अभियुक्त 01. शमशाद पुत्र हाकिम अली 02. अश्वनी उर्फ अंकित पुत्र मदनलाल 03. मिथलेश पुत्र राजेन्द्र को घटना से सम्बन्धित 50 हजार रूपये व 01 कार आई 10 नम्बर डीएल 9सीक्यू 8767 (घटना में प्रयुक्त) व 01 नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।

*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तगण भोले भाले लोगो को विश्वास मे लेकर उनके साथ धोखा धडी की घटनाये करते है । 04-05 दिन पहले अभियुक्तों द्वारा जारचा मोड दादरी से एक व्यक्ति को इसी गाडी में बैठा लिया और उस व्यक्ति से अभियुक्तों ने अपने आप को क्राईम ब्रान्च को होना बताया और यह भी बताया कि नोएडा में 40,000 हजार रुपया नकली मिला है और उस व्यक्ति से उसके रुपये नकली तो नही है चैक करने के नाम पर ले लिये और उसका पैसा अभियुक्तों ने अपने पास रखकर उस व्यक्ति से कहा कि तुम्हारा पैसा तुम्हारे थैले में रख दिया है और आगे चलकर हम लोगो ने उस व्यक्ति को शाहपुर के पास उतार दिया और अभियुक्त गाडी लेकर भाग गये थे, ओर अभियुक्तों ने उन रूपयो मे से शमशाद को 35,000/- रू0 व अश्वनी उर्फ अंकित को 20,000/- रू0 व मिथलेश को 15,200/- रू0 मिलकर आपस में बांट लिये थे जिनमें से अभियुक्तों ने कुछ पैसे आपस में मौज मस्ती में खर्ज कर लिए है। अभियुक्त इसी तरह से लोगो के साथ धोखाधडी करके ठगते है यदि लोग अभियुक्तों को इस तरीके से रुपये नही देते है तब अभियुक्तों द्वारा उनसे लूटपाट करते है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1. शमशाद पुत्र हाकिम अली नि0 ग्राम मुहाना थाना गुलावटी जनपद बुलन्दशहर हाल पता ई ब्लाक 36 ए/22 अम्बेडकर कैम्प त्रिलोकपुरी मयूर विहार फेस 1 पूर्वी दिल्ली उम्र करीब 46 वर्ष ।
2.अश्वनी उर्फ अंकित पुत्र मदनलाल मकान नं0 डी 486 सैक्टर 11 प्रताप विहार थाना विजय नगर गाजियाबाद उम्र करीब 48 वर्ष ।
3. मिथलेश पुत्र राजेन्द्र नि0 मकान नं0 89 सैक्टर प्रताप विहार अमृत कुटेरम आश्रम थाना विजय नगर गाजियाबाद उम्र करीब 38 वर्ष ।

*शमशाद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 0209/2024 धारा 420/406/411 भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
2.मु0अ0सं0 0214/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
3.मु0अ0सं0 0015/2003 धारा 379/328/34 भादवि थाना कल्यानपुरी दिल्ली ।
4.मु0अ0सं0 0863/22 धारा 307/323/392/427/504 भादवि थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर ।
5.मु0अ0सं0 0391/22 धारा 307 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर ।
6.मु0अ0सं0 0201/22 धारा 392 भादवि थाना सिकन्द्राराऊ हाथरस ।

*अश्वनी उर्फ अंकित उपरोक्त का इतिहास*
1.मु0अ0सं0 0209/2024 धारा 420/406/411 भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
2.मु0अ0सं0 0027/2021 धारा 392/365/419/411/34 भादवि थाना लोधी कालोनी दिल्ली ।

*मिथलेश पुत्र राजेन्द्र उपरोक्त का आपराधिक इतिहास*
1.मु0अ0सं0 0209/2024 धारा 420/406/411 भादवि थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ।
2.मु0अ0सं0 0127/2017 धारा 392/394/34 भादवि थाना द्वारिका नॉर्थ दिल्ली ।
3.मु0अ0सं0 0065/2020 धारा 365/394/411/34 भादवि थाना द्वारिका नॉर्थ दिल्ली ।
4.मु0अ0सं0 0196/2018 धारा 392/34 भादवि थाना कापासेडा दिल्ली ।

*बरामदगी का विवरण*
50 हजार रूपये (घटना से सम्बन्धित),
01 कार आई 10 नम्बर डीएल 9सीक्यू 8767 (घटना प्रयुक्त),
01 नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर,

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!