सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। मकरोनिया थाना अंतर्गत बडतूमा मैं रहने वाली 8 वर्षीय बालिका को सांप ने डस लिया जिससे बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया मिली जानकारी के अनुसार फरियादी नरवद पिता दब्बू सौर निवासी बडतूमा की बेटी गीता सौर पानी भरने गई थी पानी भरकर वापस लौट रही थी तभी घर के बाहर पत्थर की दीवार के पास गीता को सांप ने डस लिया। जिस वह बेहोश हो गई। घटना देख परिवार वाले तत्काल बालिका को मकरोनिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद बालिका को मृत घोषित कर दिया मकरोनिया पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया वही मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया। फरियादी नरवद की दो बेटियां और दो बेटे थे जिसमें बड़ी बेटी गीता की सांप के डसने से मौत हो गई
2,531 Less than a minute