A2Z सभी खबर सभी जिले की

मामूली विवाद में हत्या कर लिया अपमान का बदला

यवतमाल जिले में हत्या से सनसनी

समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
यवतमाल जिले में मामूली विवाद के चलते हुए अपमान का हत्या कर बदला लेने की घटना ने संपूर्ण यवतमाल जिले में सनसनी फैल गई है । आठ महीने पहले मृतक धनश्री पेटकर ने स्टेट बैंक चौक पर आरोपी की गाड़ी को गलती से टक्कर मार दी थी। उस समय आरोपी की नागरिकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पता चला कि आरोपी प्रमोद खोड़ाने ने इसी अपमान का बदला लेने के लिए धनश्री की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में आरोपी ने यवतमाल के मदनी रोड पर बोरगांव बांध के पास जंगल में इस कृत्य को अंजाम दिया। इस मामले में आरोपी प्रमोद कोडाने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस बीच, इस मामले में मृतक धनश्री पेठकर 5 दिसंबर को पेपर जारी होने के बाद घर नहीं लौटीं। आठ महीने पहले हुई घटना के बाद आरोपी प्रमोद कोडाने की मृतिका धनश्री से नजदीकियां हो गई थीं। कॉलेज आते-जाते समय दोनों बातें करते थे। घटना वाले दिन आरोपी ने मृतका को पेपर देने के लिए कॉलेज छोड़ा और यह भी पूछा कि, ‘पेपर कितने बजे खत्म होगा?’ फिर शाम 5 बजे जब मृतक धनश्री वाधवानी कॉलेज से बाहर आई तो आरोपी ने कहा कि उसे खेत मजदूर को पैसे देने हैं, वह पहले वहां जाएगा। इसी समय मृतका ने कहा , ”चलो मैं तुम्हारे साथ चलती हूं.”
इसी दौरान आरोपी ने धनश्री पेठकर ने बोरगांव घाट पर गाड़ी रोकी और उससे पूछताछ करने लगा।   मेरे साथ हुए हादसे की वजह से लोगों ने मेरी पिटाई की। उसने अपना गुस्सा निकालते हुए उसे डांटा, तुम्हारी वजह से लोग मुझे मारते हैं और तुम भी हमेशा मुझ पर हंसती हो और मुझे चिढ़ाती हो। इसी बहस में आरोपी ने धनश्री को धक्का मारकर गिरा दिया । गिरने के बाद प्रमोद ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल ग्रामीण थाना पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. बहरहाल, इस छोटी सी वजह से की गई हत्या के मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!