A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

शहर की स्वच्छता एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों का लिया जायजा

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों कि नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने जायजा लिया। उन्होंने संगीत महाविद्यालय के बाजू से बनाई जा रही सड़क पर डिवाइडर बनाने तथा सड़क पर फैली निर्माण सामग्री को तत्काल साफ करने के निर्देश दिए। जैन हायर सेकंडरी स्कूल के पास नाले के कार्य को शीघ्र पूर्ण कर नाले की सफाई कराने हेतु रैंप बनाने तथा दीनदयाल चौराहा के सौंदर्यीकरण हेतु बनाई जा रहीं रोटरी में रेलिंग लगाकर पौधे लगाने के निर्देश दिए । निगम आयुक्त ने भ्रमण के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा दुकानदारों को अपने आसपास साफ- सफाई रखने के लिए समझाइश दी। उन्होंने संजय ड्राइव पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया तथा संजय ड्राइव मार्ग पर 50 मीटर पर सड़क के दोनों और डस्टबिन लगाने तथा रोटरी में प्लांटेशन करने के निर्देश दिए । भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि सभी जोन प्रभारी यह ध्यान रखें कि मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो अगर कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण करते हुए पाया जाए तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें तथा तत्काल सामान की जप्ती करे। नगर निगम आयुक्त ने शहर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखें तथा दुकान का कचरा डस्टबिन में एकत्रित कर कचड़ा गाड़ी को दें उसे किसी भी स्थिति में सड़क पर न डालें और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग प्रदान करें ।अगर दुकान के आसपास सड़क पर कचड़ा फ़ैला हुआ पाया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाएगी।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!