बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनोट के खिलाफ बुधवार को कोर्ट मैं दोपहर 2 बजे सुनवाई हुई. इस बार भी कंगना कोर्ट मैं पेश नहीं हुई. नहीं उनके अधिवक्ता आये. कोर्ट ने अब 2 जनवरी को सुनवाई की तारीख दी है.
इससे पहले 28 नवंबर को कंगना को कोर्ट मैं अपना पक्ष रखना था, हालांकि ना तो कँगना पेश हुई और ना ही वकील आये, इसके बाद कोर्ट ने 12 दिसंबर को अगली सुनवाई की तारीख दी थी उस तारीख को भी कँगना नहीं आई थी
आरोप है की कँगना ने धरने पर बैठे लाखो किसानो पर अभद्र टिप्पणी वह राष्ट्रद्रोह का केस लगा है: