सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।नामांतरण शाखा में जमा होने वाले प्रकरणों में दस्तावेजों की जांच उपरांत सही पाए जाने पर निर्धारित समय सीमा में ही नामांतरण के प्रकरणों को स्वीकृत कराएं नगर निगम आयुक्त ने राजस्व अधिकारी को यह निर्देश नामांतरण के 60 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान करते हुए दिए । उन्होंने कहा कि नामांतरण शाखा में जो भी प्रकरण नामांतरण हेतु जमा किए जा रहे हैं उनके दस्तावेजों की जांच उपरांत संबंधित टेक्स कलेक्टर से समय सीमा में निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट लगाकर जमा कराएं जिससे नागरिकों को परेशान न होना पड़े और उन्हें समय पर नामांतरण का स्वीकृति आदेश दिया जा सके। निगमायुक्त द्वारा समय-समय पर नामांतरण शाखा में जमा होने वाले प्रकरणों की समीक्षा की जाती है और न्यायालयीन प्रकरणों को छोड़कर रजिस्टर्ड बैनामा प्रकरणों के दस्तावेजों की जांच उपरांत तत्काल स्वीकृति प्रदान की जा रही है जिस कारण नामांतरण शाखा के लंबित प्रकरणों का शत- प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है।
2,515 Less than a minute