सिजुआ धनबाद
जोगता थानांतर्गत
दिनांक 18/12/2024 को सुबह हिलटॉप कंपनी का इंचार्ज जितेंद्र सिंह दया शंकर सिंह के घर बुरी नीयत से पहुंच कर उनकी पत्नी को अकेला पाकर दुर्व्यवहार करने लगा दया शंकर की पत्नी संध्या देवी कुछ समझ पाती कि इतने में जितेंद्र सिंह दरवाजा लोक कर दिया और उससे दुर्व्यवहार करने लगा संध्या देवी ने चिल्लाना शुरू किया तो बाहर से दया शंकर सिंह दौड़ता हुआ आया और दरवाजा ठकठकाया तो पत्नी ने हड़बड़ा कर दरवाजा खोली और आप बीती सुनाई इतने में जितेंद्र सिंह ने घर में रखे रोड से दया शंकर के ऊपर वार कर दिया दया शंकर बुरी तरह से घायल हो गया जितेंद्र सिंह अपने कमर से रिवॉल्वर निकल कर धमकाते हुए गए ये कहते हुए कि तुम्हारा नौकरी नहीं होने देंगे और तुम्हारा 30,000 तीस हजार रुपया भी डूब जाएगा तुम अगर थाना पुलिस करोगे तो जान से मार देंगे।