नागपुर-: महाराष्ट्र विधानपरिषद के नये सभापति का चयन आज हो गया है। प्रोफेसर रामशिंदे को महाराष्ट्र विधानपरिषद का नया सभापति चुन लिया गया।है। श्री शिंदे का सर्वसम्मति के साथ चयन किया गया है। श्री राम शिदें जी के सभापति चुने जाने की घोषणा मौजूदा सभापति नीलिमा गोनहे के द्वारा सदन मे किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस जी उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी एवं एकनाथ शिंदे जी के साथ साथ अन्य प्रमुख नेतागण भी उपस्थित रहे। नीलिमा जी ने कहा कि प्रोफेसर राम शिंदे को सर्वसम्मति के साथ विधानपरिषद का नया सभापति चुन लिया गया है। सदन के लिए यह गरिमामय क्षण है
2,502 Less than a minute