A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

नवआनंद कला मंदिर के मनोज गुप्ता बनाए गए अध्यक्ष

*नगरी-* नगर की सबसे बड़ी समिति नवआनंद कला मंदिर नवदुर्गा एवं विजयादशमी महोत्सव 2024 का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें अध्यक्ष मनोज गुप्ता बनाए गए हैं।
नगरी के मां दंतेश्वरी सभाकक्ष में नगरवासी एवं नगर व्यवस्था समिति की उपस्थिति में चुनाव कराया गया। नगरी में होने वाला नवरात्र महोत्सव का पूरे छत्तीसगढ़ में एक अलग ही प्रसिद्धि हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र महापर्व धूमधाम एवं विविध धार्मिक अनुष्ठान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाने अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। नगर के युवा मनोज गुप्ता को इस बार अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज गुप्ता का गुलाल लगाकर नगरवासियों ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर नगर व्यवस्था समिति अध्यक्ष नंद यादव, प्रदीप जैन, बृजलाल सार्वा, राघवेंद्र वर्मा, ललित प्रसाद शर्मा, ह्दय नाग, प्रकाश सोनी, पेमन स्वर्णबेर, नरेश छेदैहा, सुनील निर्मलकर, बलजीत छाबड़ा, पं. ठकुरीधर शर्मा, दीनदयाल सरपा, उत्तम गौर, शैलेन्द्र लाहौरिया, होरीलाल पटेल, मौर्यध्वज पटेल, जसपाल खनूजा, सेमंत पटेल, ललित निर्मलकर, यशंवत साहू, राजीव साहू, अशोक पटेल, यश साहू, सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!