
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: छत्तीसगढ के गौरेला पेन्ड्रारोड के भदौरा में बने मुक्तिधाम की छत बेमौसम बरसात से ढह गई। जानकारी अनुसार पंचायत के सरपंच, उपसरपंच तथा ग्रामीणों ने जब इसके मलवे की जांच की तो जांच में पाया कि गिट्टी सरिया बजरी और सीमेंट आसानी के साथ टूट रहे थे। शायद मुक्तिधाम के निर्माण में उपयोग मेः लाई गई सामग्री मे मजबूती नही रही। प्राप्त जानकारी अनुसार गौरेला पेन्ड्रारोड के भदौरा में दुलहरा तालाब के बनाया गया मुक्तिधाम केवल एक महिने ही क्षतिग्रस्त हो गया। इससे मुक्तिधाम के खराब गुणवत्तापूर्ण निर्माण की पोल खुलती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुक्तिधाम के निर्माण के समय पर इंजीनियर, ठेकेदार मौके पर उपस्थित रहे, इसके बावजूद इसके निर्माण में लापरवाही कैसे हो गई, यह सोचनीय विषय है। सौभाग्यवश हादसे के वक्त वहां पर कोई नही था वरना बडी घटना घट सकती थी। भदौरा ग्राम निवासी इस मामले को लेकर मुक्तिधाम के निर्माण में ठेकेदार इंजीनियर तथा इसके निर्माण कार्य मे संरक्षण देने वाले अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए मुक्तिधाम का पुनर्निर्माण ग्राम पंचायत की देखरेख में काराए जाने की मांग कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मुक्तिधाम का निर्माण कार्य एक पूर्व ही किया गया था । जो कि एक बारिश मे ही यह क्षतिग्रस्त भी हो गया।