उत्तर प्रदेशबस्ती

किन्नरों के इशारे पर युवक पर जान लेवा हमले का आरोपः एसपी से लगाया न्याय की गुहार

✍️अजीत मिश्रा✍️

।। किन्नरों के इशारे पर युवक पर जान लेवा हमले का आरोपः एसपी से लगाया न्याय की गुहार।।

बस्ती। मुकदमे की पैरवी कर घर लौट रहे गौर थाना क्षेत्र के बजहिया निवासी संजय कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय पतिराम यादव को अज्ञात लोगों द्वारा पानी टंकी के निकट मारने पीटने, जान लेवा हमला करने का मामला सामने आया है। संजय कुमार यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को अमित के भाई संजय कुमार ने एसपी को पत्र देकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।

एसपी को दिये पत्र में अमित कुमार ने कहा है कि गत 30 अप्रैल को वे अपने भाई संजय कुमार यादव के साथ मुकदमें की पैरवी कर घर जा रहे थे कि कचहरी के निकट पानी की टंकी के पास मौजूद कुछ लोगोें ने लोहे के राड, हाकी आदि से संजय कुमार को मारने पीटने लगे। किसी तरह से उसकी जान बची। संजय को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्र में कहा गया है कि सुमन किन्नर रेहान, शान्ती किन्नर निवासी आमा टिनिच, शिवकुमार पुत्र प्रहलाद विश्वकर्मा थाना गौर के इशारे पर जानलेवा हमला कराया गया है। इन लोगों ने पहले भी संजय को जान से मार देने की धमकी दिया था। अमित कुमार ने परिवार की सुरक्षा और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!