
गोगामेड़ी धाम में भाद्रपद मेले की तैयारियों को लेकर 4 अगस्त को होगी बैठक
राजस्थान (विनोद खन्ना) राजस्थान में धानका समाज कुंड व धर्मशाला गोगामेड़ी राजस्थान धाम में कल 4 अगस्त रविवार को सुबह 11 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक धानका समाज कुंड व धर्मशाला गोगामेड़ी बागड़ धाम राजस्थान परिसर में धानका समाज की ओर से महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। जिसमें भाद्रपद मेलें की व्यवस्था सफाई, पेयजल, बिजली, आदि पर विचार विमर्श किया जाएगा। मेले में आने वाले भक्तजनों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस बात पर पूरा ध्यान दिया जायेगा। इस बैठक में भादों महीने में राजस्थान में जाहरवीर गोगा जी का विशाल मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले में दूर दूर से भक्तजन जाहरवीर गोगा जी के दर्शन करने के लिए आते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। धानका समाज ने बैठक को लेकर अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बैठक में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।