A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

शाहपुर में नहीं होती साफ सफाई बस स्टैंड पर तो कभी भी नहीं होती करोड़ों खर्च कर शाहपुर बस स्टैंड में शोचालय बना मगर

बेतुल जिला के शाहपुर नगर परिषद में नहीं होती साफ सफाई करोड़ों रुपया सफाई के नाम पर आता हे मगर कहा जाता हे पैसा पता नहीं दिखावे के लिए एक सप्ताह में एक बार सफाई हो जाती हे वही शाहपुर नगर परिषद के बस स्टैंड पर तो गंदगी का खैर लगा रहता गंदा पिन्नी वहीं शोचालय में गिरता हे शोचालय में इतनी बदबू आती हे कि शोचालय के अंदर कदम भी नहीं रख सकते राहगीर ओर यात्री सिकायत  करें भी तो केसे यह के जन प्रतिनिधि को सिर्फ बोट तक मतलब था बोट मिलने के बाद जनता जाए भाड़ में भाजपा से गठजोड़ होने के बाद भी नगर परिषद शाहपुर में गंदगी के कारण मच्छर कि भरमार हे मच्छर मार दवा तक का वार्ड में छिड़काव नहीं होता अभी मोषमी बीमारी का दौर हे सर घर लोग बिमारी हो रहे मगर मच्छर मार दवा व फांग मशीन का नगर परिषद शाहपुर में कोई अंत पता तक नहीं सी एम् कि घोर लापरवाही के कारण नगर पालिका परिषद शाहपुर में सफाई समय पर नहीं होती जन प्रतिनिधि के घर के आसपास भाजपा के छुट भैया नेताजी के घर के आसपास सफाई हो जाती हे यह के कोई भी पत्रकार कभी नगर परिषद शाहपुर के खिलाफ न्यूज़ नहीं लगाते देव का चोदा स्तंभ होने के बाद भी शाहपुर के पत्रकार सिर्फ भाजपा कि जय जयकार करते हे उन्हें शाहपुर नगर परिषद में सफाई सब ठीक रोज होते नजर आती है तभी वो न्यूज़ नहीं लगाते वहीं विधायक महोदय जी भी बस स्टैंड के शोचालय कि सफाई पर ध्यान नहीं दिलवाती है शाहपुर बस स्टैंड कके शोचालय कि जानकारी सी एम् ओ श्रीवास्तव पर फोन दी तो उनका कहना था मुझे जानकारी नहीं अभी दिखाता हूं केसे सी एम् ओ हे जिन्हें सफाई का भी जानकारी नहीं

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!