A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस का पावन।

अपाला स्कूल सहित अनेक विद्यालयों के बच्चो ने दी शानदार प्रस्तुति।

http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़ ,राजस्थान। उपखंड प्रशासन नोहर द्वारा 78 वा स्वतंत्रता दिवस बिहानी स्टेडियम नोहर में धूमधाम से मनाया। विद्यालय के बच्चो ने सलामी परेड की व अतिरिक्त जिला कलक्टर नोहर ने परेड की सलामी ली। अपाला स्कूल नोहर सहित अनेक विद्यालयों के बच्चो ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस पावन पर्व पर नोहर विधायक अमित चाचाण,उपखंड अधिकारी नोहर पंकज गढ़वाल, पुलिस उप अधीक्षक नोहर ईश्वरसिंह,थानाधिकारी नोहर ईश्वरानंद , सीबीईओ नोहर महेंद्र मै मिश्रा आदि सभी ने देशवासियों व सम्मानित होने वाले लोगों को बधाई दी।।।मंच संचालन महेंद्र प्रताप शर्मा ने किया।http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़ ,राजस्थान। उपखंड प्रशासन नोहर द्वारा 78 वा स्वतंत्रता दिवस बिहानी स्टेडियम नोहर में धूमधाम से मनाया। विद्यालय के बच्चो ने सलामी परेड की व अतिरिक्त जिला कलक्टर नोहर ने परेड की सलामी ली। अपाला स्कूल नोहर सहित अनेक विद्यालयों के बच्चो ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस पावन पर्व पर नोहर विधायक अमित चाचाण,उपखंड अधिकारी नोहर पंकज गढ़वाल, पुलिस उप अधीक्षक नोहर ईश्वरसिंह,थानाधिकारी नोहर ईश्वरानंद , सीबीईओ नोहर महेंद्र मै मिश्रा आदि सभी ने देशवासियों व सम्मानित होने वाले लोगों को बधाई दी।।।

 

Back to top button
error: Content is protected !!