आज दिनांक 27.08.2024 को, वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, गया और अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), गया की उपस्थिति में सेन्ट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स गया के सदस्यों के साथ अपने कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर सेन्ट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स गया के अध्यक्ष के द्वारा शिष्टाचार मुलाकात के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक, गया को पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाना तथा व्यापारिक समुदाय के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करना था। साथ ही इस बैठक में पारस्परिक समन्वय स्थापित करते हुए शहरी क्षेत्र में आवश्यकतानुसार CCTV कैमरे लगाने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया गया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज