एएमयू से वापस लिया जाए अलीगढ़ किला : निशित शर्मा
करणी सेना के पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं व भाजपा के पूर्व प्रवक्ता निशि शर्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रीय धरोहर प्राचीन अलीगढ़ रामगढ़ किले को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अधिकार से वापस लेकर पुरातत्व विभाग द्वारा इसके | संरक्षण करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में एसीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा । अलीगढ़ किला इतिहास की दृष्टि से गौरवशाली विशाल और अभेद रहा है । वीं शताब्दी में डोर राजपूतों का किले पर अधिकार था । बाद में जाट राजा सूरजमलमाधोजी , सिंधिया , मराठाओं ने इस किले की भव्यता को बढ़ाया था । द्वितीय मराठा अंग्रेज युद्ध में मराठा फौज के 2000 सैनिक इस किले में वीरगति को प्राप्त हुए थे । वर्तमान समय में पुरातत्व विभाग द्वारा एएमयू के वनस्पति विज्ञान विभाग को अलीगढ़ किले के संरक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है । यह अलीगढ़ किले का दुर्भाग्य है । कि | किले के अंदर संरक्षण की दृष्टि से कोई भी सकारात्मक कार्य नहीं किया जा रहा है । हमारी मांग है कि पुरातत्व विभाग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग से किले के संरक्षण को वापस लेकर डोर राजपूत की धरोहर को उनके सम्मान में इसका संरक्षण करने के साथ सौंदर्य करण , मराठा और राजपूत सैनिकों की वीर गाथा और बलिदान के इतिहास को बरकरार रखने को स्मारक बनवाये । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर से मराठा सैनिक के बलिदान दिवस के उपलक्ष में आगामी 1 सितंबर को अलीगढ़ किले में भंडारे का आयोजन करने की अनुमति मांगी है । इसकी हमें अनुमति दी जाए । इस दौरान हर्षवर्धन सिंह आदि मौजूद रहे।