किसान कुंभ के पोस्टर का विमोचन
मरुधरा किसान यूनियन के किसान कुंभ का आयोजन 2 मार्च को शिव मंदिर गोविंदपुरा सांगानेर में होगा, जिसका पोस्टर विमोचन मंगलवार को किसान नेता रामपाल जाट के हाथों उनके निवास पर मरुधरा किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेश कुमार जैन संभाग अध्यक्ष आशीष कटारिया की मौजूदगी में हुआ,प्रदेश अध्यक्ष महिला बालियान ने बताया कि किसान कुंभ का आयोजन किसानों को उनके हक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दों एमएसपी गारंटी कानून,किसान कर्ज माफी, किसानों को समय पर खाद बीज देने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।