दूध न देने से नाराज चौकी इंचार्ज ने की मारपीट एसपी से शिकायत
बांदा। जनपद में इन दिनों बांदा जनपद की पुलिस खूब सुर्खियों में रहती है एक ऐसा ही मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के एक पपरेंदा गांव से देखने को मिला है बता दें कि चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेंदा कस्बे के रहने वाले शैलेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक बांदा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि फ्री में दूध न देने से नाराज चौकी इंचार्ज द्वारा पीड़ित के साथ मारपीट की गई है पीड़ित ने बताया कि चौकी में तैनात अर्पित पांडेय दरोगा जी ने करीब 7 दिन पूर्व चौकी में पीड़ित को बुलाकर फ्री का दूध 1 लीटर सुबह व शाम दिए जाने की बात कही पीड़ित ने कहा कि हम फ्री का व मुक्त में दूध आपको नहीं दे सकते जिस पर चौकी इंचार्ज अर्पित पांडेय नाराज होकर पीड़ित को चौकी पर ही बुरी बुरी गालियां देने लगा तथा धक्का दिया सुबह-शाम आकर मुफ्त में 1 लीटर दूध नहीं दिया तो फर्जी केस में फंसा दूंगा इसके बाद दूध न मिलने पर 1 फरवरी 2025 को शाम लगभग 7:00 बजे बस स्टैंड के पास चार-पांच झापड़ मारे तथा चलती मोटरसाइकिल की चाबी निकाल लिया पीड़ित दरोगा से परेशान है जो दरोगा जी की करतूत से डरा व सहमा हुआ है पीड़ित ने बताया कि घर चौकी के नजदीक है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से उप निरीक्षक अर्पित पांडेय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।