जोधपुर कमिश्नरेट के जिला पश्चिम की पुलिस ने ऑपरेशन सइबर शील्ड चलाकर साइबर ठगी के मामलों का निस्तारण किया। साथ ही ठगी के रुपए होल्ड करवाए। जिसके रिफंड प्रकिया चल रही है। इसके अलावा पुलिस गुमशुदगी के मोबाइल भी बरामद कर लोगों को लौटाए। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर डीसीपी (पश्चिम) राजर्षि राज वर्मा के सुपरविजन और रडीसीपी (पश्चिम) निशांत भारद्वाज के सुपरविजन में जिला पश्चिम की पुलिस ने ऑपरेशन साइबर गंड के तहत 2306 शिकायतों पर अभियान ब्लाकर 22.21 लाख 39 रुपए पीड़ितों के खाते में कंड करवाए। साथ ही 45.39 लाख 524 रुपए एड करवाई। जिसके रिफंड की प्रक्रिया शुरू की गई जल्द ही लोगों के खातों में रुपए रिफंड हो जाएंगे। अभियान अवधि के दौरान 311 प्राप्त नई शिकायतों में से 151 शिकायतों का निस्तारण कर 1 प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह मोबाइल गुमशुदगी पर भी शॉवाई कर पुलिस ने आमजन को बड़ी राहत दिलाई
2,518 Less than a minute