
भाजपा की सदस्यता अभियान का आगाज बुधवार को बलौदाबाजार में हो गया, भाजपा जिला कार्यालय में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा एवं पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े ने पार्टी कार्यालय में सदस्यता ग्रहण कर अभियान का जिले में आगाज किया। इसके बाद 6 सितंबर से मंडलों में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी सदस्यता ली. इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि
हम बीजेपी राज के लिए नहीं, देश में सकारात्मक बदलाव के लिए राजनीति करते है. पार्टी अपनी रीति, नीति के साथ में आगे बढ़ रही है. देश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इस मौके पर जिला संयोजक डॉ. अजय राव ने सभी से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं, इस अभियान के जरिए जो 2 लाख का लक्ष्य रखा गया है, उसे पूरा करें। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, भाजपा नेता योगेश चंद्राकर ने भी संबोधित किया, इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री श्याम बाई साहू, टेसूलाल धुरंधर आदि मौजूद थे।