
चिल्हिया। चिल्हिया थाना क्षेत्र के गौरा बाजार में मैन चौराहे पर बिजली के तारों में ओवरलोड ट्रक बिजली के तारों से टच होकर निकल रहे हैं।जिससे तार सहित पूरे खंभे में खिंचाव आ जाता है खिंचाव आने से स्पार्किंग होता है और खंभे और तार टूटने के आसार भी ज्यादा लगते हैं।
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा। जिम्मेदार बने है मूक दर्शक














