
अ. भा. संजा लोकोत्सव ग्राम कनासिया मे देशभर के लोक संस्कृति के दर्शन 
उज्जैन/कनासिया प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था द्वारा संस्कृति संचालनालय मध्य प्रदेश के सह आयोजन एवं संस्कृति विभाग नई दिल्ली, दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर के सहयोग से आयोजित अखिल भारतीय संध्या लोकोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय लोक रंगजात्रा के प्रथम दिवस ग्राम कनसिया में दोपहर संजा एवं मानना की प्रतियोगिता एवं शाम विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां शाम 7:00 हुई विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था की सचिव कुमार किशन ने बताया की ग्राम कनसिया की लोकरंग जत्रा संयोजक श्री धर्मेंद्र डान सांसद प्रतिनिधि के मार्गदर्शन में लोक रंग यात्रा के प्रथम दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनासिया में संजा एवं मानना की प्रतियोगिता हुई। शाम 7:00 बजे से लोकरंग जत्रा के अंतर्गत महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश मालवा के नृत्य प्रस्तुत किए गए ।
विजेताओं के नाम
मांडना प्रथम- प्राची कलमोदिया, द्वितीय -रक्षा देथलिया ,तृतीय पूजा भारती
संजा ग्रुप अ
प्रथम -मनीषा चौहान, द्वितीय ऋषिका नरेंद्र ,तृतीय विशाखा नरेंद्र ,
ब ग्रुप प्रथम रोशनी महेश कुमार, द्वितीय सरबजीत कौर, तृतीय प्रिया मकवाना एवं गोविंद राजपूत
श्रीमती विनीता हरड़ को प्रशंसनीय पुरस्कार दिया गया और सभी वरिष्टों का स्वागत किया गया आप सभी आशीर्वाद दाताओं ने इतना अच्छा सहयोग किया उसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार और किशन जी की पूरी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद आप सभी आशीर्वाद दाताओ का ऐसा ही आशीर्वाद मेरे ऊपर हमेशा बना रहे जय श्री राम जय गौ माता जय जवान जय किसान आपका सेवक धर्मेंद्र डोन सांसद प्रतिनिधि