शिवसेना के जिला प्रमुख को सुरक्षा देने की मांग
शिवसैनिकों की बैठक का आयोजन मंगलवार को शिवसेनाकार्यालय पर किया गया। इसके बाद मांगों को लेकर ज्ञापनतहसीलदार बिलारी को दिया गया। शिवसैनिकों ने शिवसेनाके मुरादाबाद जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के परिवार की सुरक्षाऔर उनकी सुरक्षा के संबंध में बैठक की। कहा कि संभल मेंहरिहर मंदिर परिसर पर सर्वे करने वाली टीम पर पत्थरबाजीपुलिस पर हमले जैसी घटनाएं हुई हैं। हरिहर मंदिर केआंदोलन को शुरू करने वाले मुरादाबाद के जिला प्रमुख वीरेंद्रअरोड़ा और उनके परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथसुरक्षा प्रदान करें। कहा कि असामाजिकतत्वों द्वारा शिवसेनाके पदाधिकारी पर जानलेवा हमले होते रहे हैं। बैठक में मुख्यरूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेशसिंह विष्ट, संतोष कुमार, सुशील शर्मा, हरिबाबू, विनोद यादव,दिनेश आजाद, संजीव सक्सेना, रवि शंकर रस्तोगी, संजयगुप्ता, राजीव ठाकुर, मयूर गुप्ता, पुखराज, अभिषेक शर्मा,अमित गुप्ता, भूरा भाई, राजेश ठाकुर रहे। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद