पिता-पुत्र पर चाकू से हमला, बहनोई पर केस दर्ज
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने ननदोई परपति और बटे पर चाकू से हमला कर घायल करने का आरोपलगाया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केसदर्ज किया है। थाना कटघर क्षेत्र के जैतिया मोड़ निवासी दुर्गेशपत्नी गुमानी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकाननदोई संजय कटघर के सीतापुरी का रहने वाला है। बीते 23नवंबर की रात संजय नशे में उसके घर पहुंचा। उसे परिवारवालों ने सुला दिया। सुबह उठने पर जब दुर्गेश के पति गुमानीने अपने बहनोई संजय को ज्यादा शराब न पीने के लिएसमझाया तो वह भड़क गया। आरोप है कि संजय ने गुमानीके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। बेटे नीरज ने बचाने काप्रयास किया तो उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया।चीख-पुकार मचने पर आरोपी संजय जान से मारने की थमकीदेते हुए भाग गया। जिसके बाद महिला थाने थाने में हरीरदी। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर केआधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद