जेल में बंद ठगी के आरोपी की हार्ट अटैक से मौत
जिला जेल में ठगी के आरोप में बंद छजलैट थाना क्षेत्र के गांवमथाना निवासी युवक की सोमवार सुबह उपचार के दौरानमौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शवपरिजनों को सौप दिया। पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत होनेकी पुष्टि हुई है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मथाना निवासीरवि कुमार उर्फ बंटी(33) समाजवादी युवजन सभा का पूर्वपदाधिकारी था। परिवार में पत्नी प्रीति, एक बेटी वानियाऔर बेटा समक्ष हैं। बताया कि बीते 29 जून को सोनकपुरथाना पुलिस ने रवि कुमार को नौकरी लगवाने के नाम पर1.70 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार करजेल भेज दिया था। तभी से वह जेल में बंद था। वरिष्ठ जेलअधीक्षक पीपी सिंह ने बताया कि उसके जेल में रहने केदौरान ही कटघर थाना पुलिस ने एक मुकदमें में 11 नवंबर कोअभिरक्षा वारंट कराया था। मंगलवार सुबह रवि की तबीयतअचानक खराब हो गई। जिसके बाद जिला जेल के डॉक्टर केपरामर्श के अनुसार उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां सुबह करीब 11 बजे मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस नेपोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टममें हार्ट अटैक से मौत की पुषट हुई है। रवि कुमार की मौत केबाद से परिवार में कोहराम मचा है। भाई विवेक ने बताया किअंतिम बार 16 नवंबर को वह जेल में भाई से मिलकर आएथे। सोमवार को भी फोन पर बात हुई थी उस समय तक वहठीक थे। मंगलवार को जेल प्रशासन की ओर से मौत की सूचना दी गई।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद