A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीमनोरंजन

शिवसेना के जिला प्रमुख को सुरक्षा देने की मांग

शिवसेना के जिला प्रमुख को सुरक्षा देने की मांग

शिवसैनिकों की बैठक का आयोजन मंगलवार को शिवसेनाकार्यालय पर किया गया। इसके बाद मांगों को लेकर ज्ञापनतहसीलदार बिलारी को दिया गया। शिवसैनिकों ने शिवसेनाके मुरादाबाद जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के परिवार की सुरक्षाऔर उनकी सुरक्षा के संबंध में बैठक की। कहा कि संभल मेंहरिहर मंदिर परिसर पर सर्वे करने वाली टीम पर पत्थरबाजीपुलिस पर हमले जैसी घटनाएं हुई हैं। हरिहर मंदिर केआंदोलन को शुरू करने वाले मुरादाबाद के जिला प्रमुख वीरेंद्रअरोड़ा और उनके परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथसुरक्षा प्रदान करें। कहा कि असामाजिकतत्वों द्वारा शिवसेनाके पदाधिकारी पर जानलेवा हमले होते रहे हैं। बैठक में मुख्यरूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेशसिंह विष्ट, संतोष कुमार, सुशील शर्मा, हरिबाबू, विनोद यादव,दिनेश आजाद, संजीव सक्सेना, रवि शंकर रस्तोगी, संजयगुप्ता, राजीव ठाकुर, मयूर गुप्ता, पुखराज, अभिषेक शर्मा,अमित गुप्ता, भूरा भाई, राजेश ठाकुर रहे। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!