देवसर। विद्यालयों में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले एवं विद्यालयों में पठन पाठन, छात्राओं को घर से विद्यालय आने जाने एवं बेहतर शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी उक्त आशय के विचार मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने शा.कन्या.उच्च.मा.वि. देवसर में आयोजित नि:शुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
शा.कन्या. उच्च.मा.वि. देवसर में सायकल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। विद्यालय के प्राचार्य श्री कमलेंद्र द्विवेदी द्वारा विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं की कक्षावार जानकारी, कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 307 छात्राओं में 236 को सायकल वितरण की जानकारी दी गई तथा विद्यालय में आवश्यक कार्यों मांगो से अवगत कराया l क्षेत्रीय विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मां. डॉ मोहन यादव जी प्रदेश के सभी विद्यालयों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। पाठ्य पुस्तक सायकल से लेकर आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध कराएं जाएंगे। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को सावधानी से सायकल चलाने की एवं अच्छे से पठन पाठन करने की सलाह दी। विद्यालय की आवश्यकताओं /मांगो के संबंध में मुख्य अतिथि ने मंच के ऊपर एवं मंच के बगल में टीन शेड , सायकल स्टैंड, विद्यालय भवन की छत पर शेड सहित कक्ष एवं प्रांगण में पीसीसी का कार्य स्वीकृत कराने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुखदेव सिंह बीईओ, अरुण चतुर्वेदी एसडीओ जनपद पंचायत, राजेंद्र द्विवेदी बीपीओ, उदयभान पाठक स्वक्षता प्रभारी, विद्यालय के शिक्षकगण, गणमान्य जन तथा बड़ी संख्या मे विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।
2,521 1 minute read