शोहरतगढ़। नगर पंचायत ईओ अजय कुमार ने शनिवार की सुबह कस्बे में फुटपाथ पर दुकानें लगाने के लिए पीली पट्टी खींच दी गई, ताकि उतने ही स्थान में अपनी-अपनी दुकानें लगाएं। कहा कि पीली पट्टी खींची गई है जो भी दुकानदार इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।वही भारत माता चौक के पास फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को स्थान न मिलने पर नाराजगी जताया। भारत माता चौक की सुंदरता व पवित्रता बनाए रखने के लिए ईओ अजय कुमार ने कहा कि कोई भी ठेला व फूटपाथ दुकानदार चारों तरफ से लगे पोल के अंदर दुकान नहीं लगाएगा। सब्जी दुकानदारों से कहा कि पीली पट्टी के बाहर कोई भी दुकानदार बढ़ा-चढ़ाकर दुकान नहीं लगाएगा और सायंकाल 7.30 बजे तक अपनी दुकानें बंद कर देंगे।
2,502 Less than a minute