A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबस्ती

प्रमुख खबरें 9 दिसंबर 24

➡लखनऊ-यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आज गाजियाबाद दौरा,गाजियाबाद में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे भूपेंद्र चौधरी

➡लखनऊ-इंडिया गठबंधन के निष्क्रि होने से बढ़ रहे मतभेद,लोकसभा चुनाव के बाद नहीं हुई कोई बैठक ,उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोई संकट नहीं,सपा महाराष्ट्र इकाई के महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग होगी

➡गाजियाबाद -शौचालय की पाइप में फंसा 6 महीने का भ्रूण बरामद,भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप,मकान मालिक देवेंद्र ने जब पाइप तोड़ा तो हुई जानकारी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए भेजा ,जनपद के इंदिरापुरम क्षेत्र का है पूरा मामला

➡हरदोई-चकबंदी कराने वाले पक्ष के परिवार पर ताबड़तोड़ हमला,चकबंदी का विरोध करने वाले ग्रामीणों ने की मारपीट ,सात बाइकों के क्षतिग्रस्त और एक महिला के घायल होने की खबर,एसओ अमित सिंह ने जैसे तैसे मामले पर काबू पाया है,टड़ियावां थाना क्षेत्र के टेनी गांव का है पूरा मामला

➡लखनऊ-मारुति वैन में लगी आग बनी आग का गोला,वैन में अपने घर के बाहर गैस रिफिल कर रहे थे,आग ने फूस के छप्पर को भी अपनी चपेट में ले लिया,दमकल,कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीरापुर का मामला

➡हरदोई -पुलिस का सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान फिर फ्लॉप,पाली पुलिस ने की चिराग तले अंधेरा बाली कहावत चरितार्थ,मेडिकोलीगल के बाद टैम्पो में ठूंसें गए पुलिस समेत 15 लोग,शाहाबाद CHC पर 14 मुल्ज़िमों को लाने, ले जाने का मामला 

➡बाराबंकी-पुलिस व स्वाट टीम को मिली बड़ी सफलता ,एसपी दिनेश कुमार सिंह द्वारा गौतस्करों पर नकेल,गौ तस्करों व बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग,गिरफ्तारी से बचने के लिये पुलिस टीम पर की फायरिंग,जवाबी फायरिंग में 2 गौ तस्कर गोली लगने से घायल,घायल अभियुक्तों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा ,कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, 1 इको वैन बरामद,गौकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण व बाइक भी बरामद,थाना सतरिख क्षेत्र के गांव कमरपुर गौरियाघाट रोड की घटना

➡प्रयागराज-जौनपुर की अटाला मस्जिद मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई,जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच में दोपहर में होगी सुनवाई,मस्जिद की ओर से वक्फ बोर्ड ने HC में दाखिल की याचिका,जौनपुर जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार की है,याचिका स्वीकार किए जाने को हाईकोर्ट में दी गई है चुनौती,मस्जिद कमेटी ने याचिका की पोषणीयता को HC में चुनौती दी 

➡कन्नौज-पास्को के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार,मुखबर की सूचना पर किया गया गिरफ्तार,ठठिया थाना पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी,बदायु के साहसवान का रहने वाला आरोपी,जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र का मामला

➡कन्नौज -वांछित आरोपियों की तलाश को लेकर पुलिस अभियान तेज,पुलिस अलग -अलग जगह से 6 वांछित आरोपियों को दबोचा,गुरसहायगंज पुलिस ने छह फरार आरोपियों को पकड़ा,विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे थे सभी आरोपी,पकड़े गए सभी वांछित आरोपियों को कोर्ट में पेशकर भेजा जेल ,जिले की गुरसहायगंज पुलिस ने वांछित आरोपियों को दबोचा

➡लखनऊ-50 हजार संविदा कर्मियों की जाएगी नौकरी ,उप्र पावर कॉर्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ का आरोप,पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्काम का होगा निजीकरण,मध्यांचल और पश्चिमांचल निगम में छंटनी की हुई शुरुआत

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!