कोरिया- जिले के सोनहत में अवैध रेत खनन बेखौफ चल रहा है दिन हो चाहे रात रेत माफिया अब जुर्माने को हल्के में लेने लगे हैं विभाग को जुर्माने के सजा से हटकर एक बड़ी कार्यवाही करने की जरूरत है वरना नदी का अस्तित्व धीरे धीरे समाप्त होने लगेगा हसदेव नदी उसके रेत की डिमांड आसपास के इलाकों में काफी ज्यादा है। रेत माफिया विभाग की आँखों से बचते बचाते हुए रात के अँधेरे एवं भोर का फायदा उठाकर ट्रेक्टर एवं बड़ी वाहनों से रेत भरभर कर जिला मुख्यालय में खपा रहे हैं।
आज तड़के सुबह सोनहत से ओरगई मार्ग में हसदेव नदी में एक जेसीबी मशीन के द्वारा नदी में रेत की खोदाई कर रेत इक्क्ठा किया जा रहा था लेकिन मीडिया कर्मी के पहुंचने से पहले ही जेसीबी मशीन वहाँ से भाग निकला। मौक़े पर एक मिनी ट्रक रेत लोड करते हुए पाया गया।जो की पूछने पर कटगोड़ी की गाड़ी बताया गया। अब देखना ये है की खनिज विभाग आखिकार इन माफियाओ पर कब तक लगाम लगा पाता है।