ग्राम प्रधान का बार बालाओं संग डांस, वीडियो वायरल
सहारनपुर। देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंझेड़ी में ग्राम प्रधान महफूज़ त्यागी उर्फ फुज्जा द्वारा पुत्र के विवाह समारोह में बार बालाओं के साथ स्टेज पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम प्रधान महफूज़ त्यागी ने अपने बेटे के विवाह समारोह में भव्य डीजे स्टेज लगवाया था। इस दौरान बार बालाओं के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान खुद भी उनके साथ ठुमके लगाते नजर आए।
इस वीडियो के वायरल होते ही क्षेत्र में इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। जहां कुछ लोग इसे एक निजी समारोह का हिस्सा मानते हुए सामान्य घटना बता रहे हैं, वहीं अन्य लोग इसे ग्राम प्रधान के पद की गरिमा के खिलाफ बता रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना जनप्रतिनिधियों के आदर्श व्यवहार पर सवाल खड़े करती है। ग्राम प्रधान महफूज़ त्यागी से इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
इस मामले को लेकर क्षेत्रीय प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल होती है और जनता में गलत संदेश जाता है।
रिपोर्ट: एलिक सिंह एडिटर
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़