A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे
Trending

बड़ी खबर: वाराणसी में 11 लाख की नकदी के साथ पकड़े गए तीन शातिर चोर, शादी समारोह से उड़ाए थे गहने और रुपए

बड़ी खबर: वाराणसी में 11 लाख की नकदी के साथ पकड़े गए तीन शातिर चोर, शादी समारोह से उड़ाए थे गहने और रुपए

बड़ी खबर: वाराणसी में 11 लाख की नकदी के साथ पकड़े गए तीन शातिर चोर, शादी समारोह से उड़ाए थे गहने और रुपए

चन्दौली /वाराणसी । अपराध पर नकेल कसने की दिशा में लंका पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से 11.40 लाख रुपये की नकदी, चोरी के आभूषण, एक मोटरसाइकिल और अपराध में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद किए गए हैं। डीसीपी काशी ने पुलिस टीम की इस उपलब्धि पर 25,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है।

कैसे पकड़े गए चोर?

 

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चोरी जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक लंका की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने वाराणसी के सामनेघाट जजेज गेस्ट हाउस के पास छापेमारी कर तीन चोरों को गिरफ्तार किया। ये चोर पहले से कई चोरी की घटनाओं में शामिल थे और वाराणसी समेत अन्य जिलों में सक्रिय थे।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शाहिद अंसारी (37 वर्ष), निवासी कन्हई सराय, थाना लोहता, वाराणसी; अजय गुप्ता (32 वर्ष), निवासी सालारपुर, थाना सारनाथ, वाराणसी; और शत्रुघ्न कुमार (40 वर्ष), निवासी जलालीपट्टी, थाना मडुवाडीह, वाराणसी के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल होकर जेल जा चुके हैं।17 दिसंबर को नरायनपुर डाफी के निवासी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 16 नवंबर को उनकी बहन की तिलक और अंगूठी की रस्म के दौरान उनके घर में चोरी हो गई थी। चोरों ने बाहरी गेट और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे 11.40 लाख रुपये और आभूषण चुरा लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।पुलिस जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने चोरी के आभूषण बेचकर बड़ी रकम जुटाई थी। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने चौरा माता मंदिर के पास नैपुरा कलां से डेढ़ महीने पहले चोरी किए गए सामान भी बेचे थे। इसके अलावा, भट्ठी लोहता स्थित एक प्राथमिक विद्यालय से हार्ड डिस्क चुराने की बात भी उन्होंने कबूल की।क्या-क्या बरामद हुआ?

 

पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और अपराध में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद किए हैं। जब्त सामानों में 11.40 लाख रुपये नकद, एक जोड़ा पीली धातु के टॉप्स, एक पासपोर्ट, टूटी हुई हार्ड डिस्क, एक मोटरसाइकिल, स्टील की दो रॉड, लोहे की सुम्मी, डाई, छेनी, हथौड़ा, प्लास, बड़ा पेचकस, गैस कटर और एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन शामिल हैं।आरोपियों का आपराधिक इतिहास

 

गिरफ्तार तीनों आरोपी पेशेवर चोर हैं और लगभग आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वे पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि चोरी किए गए आभूषण और नकदी को आपस में बांटने के बाद बचा हुआ सामान बेचकर पैसा जुटाते थे।लंका पुलिस की इस सफलता पर डीसीपी काशी ने टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें 25,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की। पुलिस टीम ने पेशेवर अंदाज में काम करते हुए न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि चोरी की संपत्ति भी बरामद कर पीड़ित को राहत पहुंचाई।

Vande Bharat Live Tv News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!