बांदा
बुधवार बैकुंठलोक वेब सीरीज के निर्माता व निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव व लाइन प्रोड्यूसर सुधीर कुमार और गौरव तिवारी की अगुवाई में एक आवश्यक बैठक बांदा जिले के भारत इंपीरियल छावनी चौराहा के समीप की गई। बैठक में वेब सीरीज के निर्माता व निर्देशक ने अपने सहयोगी साथियों से वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर अनेकों मुद्दों पर गंभीर रूप से चर्चा की। जिसके उपरांत मीडिया के सवालों का जवाब देते होते हुए वेब सीरीज निर्माता श्रीवास्तव ने बताया कि बांदा के ग्रामीण व कुछ शहरी क्षेत्रों में भी वेब सीरीज के अनुकूल वातावरण मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि वेब सीरीज में उनके समूह साथियों के साथ-साथ बांदा की स्थानीय लोगों को भी सीरीज में अभिनय का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा बांदा का अपनापन और उनके करीबियों का सहयोग उन्हें यहां खींच लाया है, बांदा जनपद में वेब सिरीज के माध्यम से एक बड़ी रेखा खींची जाएगी जो आने वाले समय में लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह वेब सीरीज समाज का हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकेगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन मीडिया और समाज के लोगों से सहयोग की भी अपील की है। सिरीज के लाइन प्रोड्यूसर सुधीर कुमार ने बताया कि बैकुंठ लोक वेब सीरीज की शूटिंग आगामी फरवरी माह में बांदा जनपद से शुरू होगी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। जिसमें बॉलीवुड और हिंदी के प्रख्यात ऐक्टर गौरव तिवारी,हिंदी और भोजपुरी की सैकड़ों फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके रूपेश मिश्रा सहित दर्जनों कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा। ऐक्टर गौरव तिवारी ने बताया कि वेब सीरीज में 90 के दशक में समाज की जो हकीकत थी उसे दिखाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें गरीबी,अमीरी और राजनीतिक पहलुओं की जीवंत समावेश है। इस विशेष बैठक के दौरान सीरीज के अनेकों जिम्मेदार पदाधिकारी व कलाकार मौजूद रहे।