नाबालिग से छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
ठाकुरद्वारा। नाबालिग को बुरी नीयत से दबोचकर छेड़छाड़की और पीड़िता व उसके चचेरे भाई को पीटकर जान से मारनेकी धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांचशुरू कर दी है। ठाकुरद्वारा-मुरादाबाद मार्ग स्थित एक गांवनिवासी व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा किउसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री गुरुवार की सुबह करीब दसबजे घर के पास ही रास्ते में कंक्रीट डाल रही थी। आरोप हैकि तभी गांव निवासी वसीम व आसिफ और साकिब ने उसेअकेला देखकर बुरी नीयत से दबोच लिया और अपनी चक्कीके अंदर ले जाकर छेड़छाड़ की। उसकी पुत्री का शोर सुनकरचचेरे भाई ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया तो आरोपियोंने अपने परिवार के नईम व गुलाम मोहम्मद और परवेज वकादिर के साथ मिलकर दोनों के साथ मारपीट की और जानसे मारने की धमकी दी। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस नेसभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद