पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दी
बांदा। पत्नी के मायके चले जाने से परेशान युवक ने कमरे के अंदर छठ के छल्ले पर साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह घर पहुंचे पिता ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर के मर्दननाका मोहल्ला निवासी रामबाबू 25 पुत्र प्रीतम कुशवाहा मंगलवार की रात कमरे के अंदर छत के छल्ले पर साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बुधवार को निमंत्रण करने के बाद वापस घर पहुंचे पिता ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई ।बाद में पिता पड़ोसी के घर से दीवार फांधकर अपने घर पर पहुंचा।देखा तो रामबाबू रामबाबू का शव फंदे पर लटक रहा था ।।शव देखते ही वह चीख पड़ा शोर गुल सुनकर मोहल्ले पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। फंदा काटकर उसे नीचे उतार लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ।मृतक के पिता प्रीतम ने बताया कि रामबाबू का 4 दिसंबर को पत्नी से विवाद हो गया था। दोनों में मारपीट भी हुई थी। पत्नी अपनी मायके देवियन पन्ना चली गई थी ।इधर परिवार के अन्य लोग सतना निमंत्रण में चले गए थे ।घर में कोई नहीं था ।सुना मौका देख कर रामबाबू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ।मृतक हलवाई गिरी का काम करता था।।