बांदा
सर्दी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है ।सर्दी लगने से पांच लोगों की हालत बिगड़ गई। इसके अलावा स्वास और हार्ड बीपी के मरीज की संख्या भी बढ़ने लगी है ।सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिसंबर माह का एक सप्ताह गुजरने के बाद सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। गलन भरी सर्दी से जहां मासूम बच्चे निमोनिया से ग्रसित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं बुजुर्ग स्वास रोग से पीड़ित है। इतना ही नहीं हार्ड बीपी के मरीज भी अस्पताल आ रहे हैं ।
सर्दी लगने से मटौधं थाना क्षेत्र के आलम खोर गांव निवासी कारी 70 पत्नी बल्दू प्रसाद बुधवार की दोपहर खेते से घर लौट रही थी। तभी सर्दी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।वही महोखर बाईपास निवासी शिवानी 27 खेत से घर लौट रही थी। सर्दी ने उसे अपनी चपेट में ले लिया ।शहर के झील का पुरवा निवासी शांति 55 महोखर गांव निवासी प्रिया एक पुत्री चुन्नू लाल शहर के कटरा निवासी काशी प्रसाद 70 को सर्दी ने जकड़ लिया ।हालत बिगड़ने पर घर वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।