A2Z सभी खबर सभी जिले की

आज दिनांक 12/12/2024को राज्य के सभी जिले में उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवम बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभुको के बीच ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर गया समाहरणालय सभा कच्छ में 11बजे पूर्वाह्न में इस आयोजन का शुभारंभ किया गया। जिसमे बिहार सरकार के सहकारिता एवम पर्यावरण मंत्री Dr प्रेम कुमार द्वारा VC के माध्यम से लाभुको के बीच स्वीकृत्यादेश एवम चेक का वितरण किया गया जिसमे जिला प्रशासन की ओर से अपर जिला डंडा धिकारी द्वारा इस समारोह में शिरकत की गई। इस ऋण वितरण समारोह में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गया द्वारा जानकारी दी गई की वित्तीय वर्ष 2024/25अंतर्गत ओय से लाभुक जिन्हे प्रशिक्षण दिया जा चुका है उन्हे प्रथम किश्त के रूप में 2लाख रुपया का चेक दिया जाना है तथा बिहार लघु उधमी योजना के अंतर्गत वर्ष 2023/24ओय से लाभुक जिन्हे जिला उद्योग केंद्र द्वारा दुतीय किश्त दिए जाने की अनुशंसा की गई है उन्ही लाभुको को इस ऋण वितरण समारोह में शामिल किया गया है। आज के इस समारोह में 36लाभुको के बीच प्रथम एवम दूतीय किश्त के रूप में 58लाख रुपया की स्वीकृति आदेश एवम चेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री Dr प्रेम कुमार द्वारा जिले में बढ़ते प्रभाव की चर्चा की गई। उन्होंने गया जिले के मानपुर में विवर्ष कलस्टर अमृतसर कालकता कारीगर की महता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे गया तथा आस पास के क्षेत्रों में उधोगो का जाल बिछेगा तथा बेरोजगारी की समस्या समाप्त होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, एवम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर भी विस्तार से अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर संबंधित योजनाओं के लाभान्वित उद्यमी उपस्थित थे।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!